Search This Blog

August 27, 2014

Daily Current Affairs - 27 August

1) Search engine behemoth Google is in the process of building the largest store of information in human history that autonomously gathers and merges data from across the web to provide unprecedented access to all facts about the world. What is the name given to this enormous project of information and knowledge being implemented by Google? –“Knowledge Vault”

=> Explanation : “Knowledge Vault” will be a type of knowledge base or a system that stores information so that machines as well as people can read it. Google’s existing knowledge base, called “Knowledge Graph” relies on crowd-sourcing to expand its information. However, humans could only take it so far so Google decided to automate the process and undertake a new project called “Knowledge Vault”. “Knowledge Vault” has pulled in 1.6 billion facts to date.



1) दिग्गज सर्च इंजन कम्पनी गूगल (Google) मानव इतिहास को संग्रहित करने के दुनिया के अब तक के सबसे बड़े एक प्रयोग में वर्तमान में संलग्न है जिसके तहत एक ऐसा आधार तैयार करने की कोशिश की जा रही है जिसमें इंटरनेट पर मौजूद सभी जानकारियों व आंकड़ों को स्वायत्त रूप से जोड़कर उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी। इस विशाल परियोजना का क्या नाम है? – “नॉलेज वॉल्ट” (“Knowledge Vault”)
=> व्याख्या :नॉलेज वॉल्ट” की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें विश्व भर की जानकारियों को इस तरह से एकत्र किया गया है जिसे इंसान तथा मशीन दोनों पढ़ सकेंगे। उल्लेखनीय है कि गूगल के इसी तरह के वर्तमान में संचालित प्रयास “नॉलेज ग्राफ” (“Knowledge Graph”) में जहाँ जानकारी के आधार को बढ़ाने के लिए क्राउड सोर्सिंग का सहारा लिया जाता है वहीं “नॉलेज वॉल्ट” परियोजना में जानकारियों को बढ़ाने के लिए ऑटोमेशन व इंटरनेट प्रौद्यौगिकियों का सहारा लिया गया है।

2) In an important development, the Supreme Court on 25 August 2014 declared all coal block allocations made from 1993 to 2011 illegal and arbitrary. How many coal block allocations stand cancelled with this order? – 218
=> Explanation : While pulling up the Centre on this issue, the SC Bench elaborated that the entire allocation of 218 coal blocks as recommended by the Screening Committee from 14 July 1993, in 36 meetings and the allocation made through the government dispensation route suffered from the vice of arbitrariness and legal flaws. Though the present judgment would imply that the coal block allocations are to be cancelled, the Bench said the consequences of declaring the allocations illegal would be considered on 1 September 2014 taking into account the investments made by companies for various projects and the procedure to be adopted for cancellation. In February 2012, the court had also ordered the cancellation of spectrum allocations and directed fresh auction.

2) एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 25 अगस्त 2014 को वर्ष 1993 से 2011 के बीच आवंटित किए गए सभी कोयला खदान आवंटनों (coal block allocations) को रद्द करने का आदेश दिया। सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश से कुल कितने कोयला खदान आवंटनों को रद्द किया गया है? – 218
=> व्याख्या : इस आदेश को पारित करते समय सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने इस मामले में केन्द्र सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि 14 जुलाई 1993 से एक स्क्रिनिंग समिति द्वारा कोयला खदानों के आवंटन करने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद से आवंटित की गई कोयला खदानों के आवंटन तरीके में तमाम विसंगतियां और कमियां पाई गईं हैं। हालांकि न्यायालय के इस आदेश से वर्तमान में इन खदानों के आवंटन फौरी तौर पर रद्द हो गए हैं लेकिन न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी कहा कि चुंकि इन खदानों में विभिन्न कम्पनियों ने अपना भारी निवेश भी किया है इसलिए रद्द करने के इस फैसले पर एक बार फिर विचार 1 सितम्बर 2014 को किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ इसी प्रकार का आदेश फरवरी 2012 में मोबाइल स्पैक्ट्रम आवंटन (2G spectrum allocations) मामले में देकर नए सिरे से यह आवंटन करने का आदेश दिया था।

3) The results of the by-elections in 18 Assembly constituencies in Bihar, Punjab, Madhya Pradesh and Karnataka came as a setback for the ruling National Democratic Alliance (NDA) as Congress-led opposition scored a major win over NDA. How many seats were won by Congress and its allies? – 10
=> Explanation : Congress and its allies won 10 out of 18 Assembly constituencies where by-elections were held during August 2014. Remaining 8 seats were won by BJP and its allies. The so-called “Grand-Alliance” of RJD-JDU-Congress in Bihar won 6 out of 10 seats while BJP won and its allies won the remaining 4 seats. In Karnataka Congress secured win in 2 assembly constituencies while 1 seat went into BJP’s fold. In Punjab, Congress and the ruling Shiromani Akali Dal (SAD) shared one seat each while in Madhya Pradesh BJP won 2 and Congress got 1 seat.

3) 25 अगस्त 2014 को चार राज्यों – बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में हुए उप-चुनावों के परिणाम केन्द्र में सत्ताधारी राजग (NDA) गठबंधन के लिए जहाँ एक झटके के रूप में सामने आए वहीं ये परिणाम कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए संजीवनी बनकर आए। 18 सीटों के इन उप-चुनावों में कांग्रेस और उसके सहयोगियों को कुल कितनी सीटें प्राप्त हुईं? – 10
=> व्याख्या : बिहार में लालू प्रसाद यादव की राजद (RJD), नितीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और कांग्रेस के बीच हुए महागठबंधन ने 10 में से 6 सीटें जीतकर भाजपा को मात्र 4 सीटों पर सीमित कर दिया। वहीं कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस ने 3 में से 2 सीटें जीतीं और भाजपा के लिए एक सीट ही छोड़ी। पंजाब में भाजपा की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल और विपक्षी कांग्रेस ने एक-एक सीटें साझा कीं जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा को दो और कांग्रेस को एक सीट पर जीत हासिल हुई। इन उप-चुनाव परिणामों ने लगभग तीन माह पहले बुरी तरह से पराजित कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम किया है।

4) French President Francois Hollande dissolved the government on 25 August 2014 and after accepting the resignation of Prime Minister Manuel Valls and ordering him to form a new government by 26 August. What was the main reason for resignation of Manuel Valls’ Socialist government? – The issue of country’s stagnant economy
=> Explanation : France has had effectively no economic growth this year and President Hollande’s approval ratings are at an all-time low. The country is under pressure from the European Union (EU) to get its finances in order.

4) फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसिस ओलांद (Francois Hollande) ने 25 अगस्त 2014 को सरकार को भंग करने की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मैन्युअल वाल्स (Manuel Valls) का इस्तीफा मंजूर करते हुए उन्हें 26 अगस्त तक एक नई सरकार का गठन करने का आदेश दिया। मैन्युअल वाल्स के नेतृत्व वाली इस सोशलिस्ट सरकार को भंग करने का मुख्य कारण कारण क्या है? – देश की खराब आर्थिक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आना
=> व्याख्या : उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल के दौरान फ्रांस की अर्थव्यवस्था में सुधार का कोई लक्षण नहीं दिखा है और इसके चलते राष्ट्रपति फ्रांसिस ओलांद की लोकप्रियता अपने निम्नतम स्तर पर चल रही है। फ्रांस की ऐसी आर्थिक स्थिति के कारण ही यूरोपीय संघ (EU) ने भी उसे अपनी वित्तीय स्थिति पर पैनी नज़र रखने की हिदायत हाल ही में दी है।

5) Renowned Actor-Director Sir Richard Attenborough passed away at the age of 90 on 24 August 2014. As the Director of much-lauded “Gandhi” he became an unflagging pillar to British cinema. In which year his film “Gandhi” won 8 Oscar awards to etch its name in the history of film making? – 1982
=> Explanation : He won the 1982 Academy Award (Oscar) for Best Director and the Academy Award for Best Picture for “Gandhi”. Apart from his film-making talent, Richard Attenborough was a prolific actor too. In his 60-plus years of acting, he amassed some 70 acting credits, including “Brighton Rock,” “The Great Escape,” “Doctor Dolittle,” “10 Rillington Place,” “Jurassic Park” (as the failed theme park developer) and the 1994 remake of “Miracle on 34thStreet.” (Naturally, he played Kris Kringle.) He was a constant advocate for the British film industry as well as other humanitarian causes, including his extensive work as a goodwill ambassador for UNICEF. He was awarded the Martin Luther King Jr. Peace Prize in 1983.

5) सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देश और अभिनेता सर रिचर्ड एटेनब्रॉ (Sir Richard Attenborough) का 90 वर्ष की आयु में 25 अगस्त 2014 को निधन हो गया। “गाँधी” जैसी अद्वितीय फिल्म बनाकर वे ब्रिटिश फिल्म उद्योग के एक सशक्त स्तंभ बनकर उभरे थे। किस वर्ष उनकी निर्देशित फिल्म “गाँधी” ने 8 ऑस्कर पुरस्कार जीतकर धूम मचा दी थी? –1982
=> व्याख्या : रिचर्ड एटेनब्रॉ को अपनी फिल्म “गाँधी” के लिए वर्ष 1982 का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार मिला था। साथ ही फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार भी मिला था। एटेनब्रॉ एक अद्वितीय निर्माता-निर्देश के अलावा एक शानदार अभिनेता भी थे और उन्होंने लगभग 60 फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। इनमें से कुछ प्रमुख फिल्में हैं “Brighton Rock,” “The Great Escape,” “Doctor Dolittle,” “10 Rillington Place,” “Jurassic Park”और “Miracle on 34th Street.”। उन्हें यूनीसेफ जैसी संस्थाओं और विश्वशांति की दिशा में किए गए अपने प्रयासों के लिए वर्ष 1983 का मार्टिन लूथर जूनियर शांति पुरस्कार भी प्रदान किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...