Heena Sandhu with President Pranav Mukharjee to give Arjuna Award |
=> Explanation : Rs. 100 tickets are being sold only through Air India website from 27-31 August for travel during 27 August to 30 September 2014.
1) भारत की राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इण्डिया (Air India) ने 27 अगस्त 2014 से पाँच दिन के लिए अपनी हवाई टिकटें 100 रुपए में बेचना शुरू किया। “एयर इण्डिया दिवस” (Air India Day) के अवसर पर ये सौगात ग्राहकों को दी गई है। उल्लेखनीय है कि एयर इण्डिया पहली बार “एयर इण्डिया दिवस” का आयोजन कर रहा है। ये आयोजन किस परिप्रेक्ष्य में किया जा रहा है? – 27 अगस्त 2007 को इण्डियन एयरलाइन्स का विलय एयर इण्डिया में किए जाने की स्मृति में
=> विस्तार : इण्डियन एयरलाइंस (Indian Airlines) भारत की पूर्ववर्ती घरेलू एयरलाइंस का नाम है जिसका विलय 2007 में एयर इण्डिया में कर दिया गया था। उस समय एयर इण्डिया की सेवा का प्रयोग मुख्यत: विदेशों की सेवा के लिए किया जाता था। एयर इण्डिया द्वारा 100 रु. में दी जाने वाली हवाई टिकटों में ईंधन अधिभार और अन्य कर शामिल नहीं हैं, जोकि अतिरिक्त तौर पर ग्राहकों से वसूले जाने हैं।
2) 19th Rajiv Gandhi National Quality Awards for the year 2012 were announced by Union Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution Ram Vilas Paswan on 26 August 2014. Which organisation has won the highest prize under this Award category? – Rail Wheel factory (Ministry of Railways), Bangalore
=> Explanation : The award winners and recipients of commendation certificates were selected from a total of 63 applicants from various sectors following vigorous evaluation by a group of qualified and trained professionals from different spheres of intellectual activity. The awards, given annually, were instituted by the Bureau of Indian Standards (BIS) in the year 1991 with a view to encouraging Indian manufacturing and service organizations to strive for excellence and giving special recognition to those, who are considered to be the leaders of quality movement in India.
2) 19वें राजीव गांधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार 2012 (19th Rajiv Gandhi National Quality Awards for 2012) की घोषणा केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने 26 अगस्त 2014 को की। इस वर्ग में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार किस सरकारी उपक्रम को प्रदान किया गया है? – रेल पहिया फैक्ट्री, बंगलौर (रेल मंत्रालय के तहत आने वाला उपक्रम)
=> व्याख्या : इस बार राजीव गाँधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार के लिए 63 नामांकन प्राप्त हुए थे। इस पुरस्कार की संस्थापना भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards – BIS) द्वारा 1991 में की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य उत्पादन व सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने के लिए भारतीय कम्पनियों को प्रेरित करना था।
3) What is the name of the U.S. citizen who came to limelight for being the first American jihadi to have died in Syria while fighting for Islamic State of Iraq and Syria (ISIS), a terrorist outfit that has gained control of large parts of Syria and Iraq? – Douglas McAuthur McCain
=> Explanation : According to the Britain-based Syrian Observatory for Human Rights, Douglas McCain died in a battle between rival extremist groups in the suburbs of Aleppo, the commercial capital and largest city of Syria. He reportedly converted from Christianity to Islam several years ago. While McCain is the first American jihadi to have died fighting for ISIL in Syria, he is not the only one. The US estimates say that there are about 100 American passport holders who are fighting for ISIS in Syria and Iraq.
3) उस अमेरिकी नागरिक का नाम क्या है जो इराक और सीरिया में इस्लामिक राज्य की स्थापना के लिए गठित संगठन ISIS के लिए संघर्षरत जिहादियों में मारा जाने वाला पहला अमेरिकी नागरिक बन गया है? – डगलस मैकऑर्थर मैककेन (Douglas McAuthur McCain)
=> व्याख्या : ब्रिटेन में आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स नामक एक संस्था द्वारा हाल ही में किए गए खुलासे के अनुसार मैककेन की मृत्यु सीरिया के शहर अलेपो (Aleppo) में प्रतिद्वन्दी गुटों की एक झड़प में हुई। रिपोर्टों के अनुसार प्रारंभ में ईसाई मत को मानने वाले मैककेन ने कुछ वर्ष पहले इस्लाम धर्म को अपना लिया था। हालांकि वह ISIS के लिए लड़कर मारे जाने वाला पहला अमेरिकी नागरिक है लेकिन इस संघर्ष में का साथ दे रहा वह अकेला अमेरिकी नहीं है। अमेरिकी आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार लगभग एक सौ अमेरिकी पासपोर्ट वाले नागरिक में शामिल होकर लड़ रहे हैं।
4) Ratan Tata, Tata Sons Chairman Emeritus, recently made personal investments in which online marketplace company? –Snapdeal.com
=> Explanation : Snapdeal is the second largest online marketplace in India after Flipkart.com. The company has raised about $400 million since its inception and has invested about $100 million in logistics and operations to expand its presence in the $3 billion Indian e-Commerce market. Snapdeal currently houses over 5 million products across 500 diverse categories from over 50,000 sellers. Snapdeal claims that it had seen 600% growth year-on-year for the last two years.
4) टाटा समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने हाल ही में किस ऑनलाइन बिक्री कम्पनी में अपना निजी निवेश किया है? – स्नैपडील डॉट कॉम (Snapdeal.com)
=> विस्तार : स्नैपडील में रतन टाटा द्वारा किए गए निजी निवेश के मूल्य के बारे में हालांकि कोई खुलासा नहीं किया गया है। स्नैपडील इस समय फ्लिपकार्ट (Flipkart) के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन बिक्री कम्पनी है और लगभग 4 वर्ष पूर्व अस्तित्व में आने के बाद से लेकर अब तक इसने लगभग 40 करोड़ डॉलर की पूँजी बाजार से निवेश के लिए हासिल की है। वर्तमान में यह विभिन्न प्रकार के 50 लाख से अधिक उत्पाद बेच रही है तथा इसका दावा है कि पिछले दो सालों में इसकी वार्षिक वृद्धि दर 600% रही है।
5) The USB Implementers Forum (UIF) has come up with the specifications for a new USB standard. This standard would make it sure that there’s a new universal port where it doesn’t matter which side faces upwards or which end of the cable is used. What is the name of this new upcoming USB standard? – USB 3.1
=> Explanation : USB stands for Universal Serial Bus, an industry standard developed in the mid-1990s that defines the cables, connectors and communications protocols used in a bus for connection, communication, and power supply between computers and electronic devices. The first USB standard was 1.0 which was introduced in January 1996. The USB 3.1 is will be an update of USB 3.0 which was released in November 2008. It will be backward compatible with USB 3.0 and USB 2.0. Using three power profiles of those defined in the USB Power Delivery Specification it lets devices with larger energy demands request higher currents and supply voltages from compliant hosts. USB 3.1 is compatible with up to 10Gbps data transfer rates. That means a full movie can be transferred in a single second, theoretically.
5) कम्प्यूटर के डेटा के हस्तांतरण का सबसे भरोसेमंद उपाय माना जाने वाले उपकरण USB के विकास में संलग्न अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूएसबी इम्प्लीमेंटर्स फोरम (USB Implementers Forum – UIF) ने हाल ही में एक नए USB मानक (USB standard) की विशेषताओं को जारी किया है। इसमें एक बड़ी खासियत यह होगी कि अब USB को किसी भी प्रकार – यानि ऊपर-नीचे की चिंता किए USB पोर्ट में लगाया जा सकेगा तथा इससे बहुत भारी डेटा का हस्तांतरण पलक झपकते ही किया जा सकेगा। USB के इस प्रस्तावित नए मानक का नाम क्या है? – USB 3.1
विस्तार : उल्लेखनीय है कि USB का अर्थ होता है यूनीवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus)। यह कम्प्यूटर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आपस में जोड़कर सूचना का आदान प्रदान करने का एक अंतर्राष्ट्रीय मानक है जिसे 1990 के दशक के मध्य में तैयार किया गया था। USB का पहला लोकप्रिय मानक USB 1.0 था जिसे जनवरी 1996 में उतारा गया था। इसके बाद क्रमश: USB 2.0 और USB 3.0 को उतारा गया था। USB 3.1 वर्ष 2008 में उतारे गए USB 3.0 का ही संवर्द्धित स्वरूप है। इसके माध्यम से सैद्धांतिक तौर पर एक सेकेण्ड पर एक पूरी फिल्म को दूसरे उपकरण में हस्तांतरित किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment