Search This Blog

September 2, 2014

Daily Current Affairs - 1 Septeber 2014


1) Narendra Modi arrived at which country on 30 August 2014 on his first bilateral foreign visit outside South Asia after becoming Prime Minister? – Japan

Explanation : Prime Minister Narendra Modi arrived at Tokyo on his five-day official visit to Japan. The two countries Modi visited before Japan are Bhutan and Nepal. This Japan visit is expected to boost bilateral relations in several key fields such as defence, civil nuclear and infrastructure besides commerce.

1) नरेन्द्र मोदी 30 अगस्त 2014 को किस देश की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए, जोकि मई 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद दक्षिण एशिया के बाहर की उनकी पहली विदेश यात्रा है? – जापान
विस्तार: नरेन्द्र मोदी अपनी 5-दिवसीय जापान यात्रा पर 30 अगस्त को जापान पहुँचे। इस यात्रा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि यह उनकी दक्षिण एशिया के बाहर के किसी देश की पहली आधिकारिक यात्रा है। इससे पहले वे दो पड़ोसी देशों – भूटान और नेपाल की यात्रा पर जा चुके हैं। मोदी की इस जापान यात्रा को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इसके चलते रक्षा, परमाणु ऊर्जा और मूलभूत संरचना जैसे कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच नए आयाम स्थापित होने की आशा व्यक्त की जा रही है।

2) India and Japan signed a Memorandum of Understanding (MoU) on 30 August 2014 to turn Varanasi into a ‘smart city’. This MOU was signed on the occasion of Indian Prime Minister Narendra Modi’s official visit to Japan. Which Japanese city would provide its expertise to turn Varanasi in a smart city? – Kyoto
Explanation : Under the signed MOU a ‘Smart Heritage Cities Programme’ would be implemented in Varanasi. Under this programme Kyoto will provide cooperation in the fields of conservation and modernisation of Varanasi, as well as art, culture and academics. Kyoto is called the city of ten thousand shrines and has been the imperial capital of Japan for more than 1,000 years. The city has modernised while keeping its old city, temples and monuments alive.

2) भारत और जापान के बीच 30 अगस्त 2014 को एक समझौता ज्ञापन के आशय पत्र (Memorandum of Understanding – MoU) पर हस्ताक्षर किए गए जिसके तहत भारत के वाराणसी शहर का जीर्णोद्धार कर उसे ‘स्मार्ट सिटी’ में विकसित किया जायेगा। यह संधि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक जापान यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित की गई। इस संधि के तहत वाराणसी को स्मार्ट सिटी में बदलने में भारत का सहयोग कौन सा जापानी शहर करेगा? – क्योटो (Kyoto)
विस्तार : इस समझौते के तहत “स्मार्ट हैरिटेज सिटीज़ प्रोग्राम” नामक एक कार्यक्रम क्रियान्वित किया जायेगा जिससे वाराणसी का कायाकल्प करने का प्रयास किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत क्योटो शहर वाराणसी के संरक्षण, आधुनिकीकरण, यहां की कला, संस्कृति और बौद्धिकता को निखारने की दिशा में अपनी भूमिका निभायेगा। उल्लेखनीय है कि क्योटो शहर को दस हजार देवस्थलों वाला शहर कहा जाता है और यह पिछले 1,000 वर्षों से जापान की साम्राज्यिक व सांस्कृतिक राजधानी रहा है। इस शहर की सबसे बड़ी बात यह है कि यहाँ के पुराने मंदिरों व स्थलों को संरक्षित रखते हुए शहर को उच्च स्तर की आधुनिकता प्रदान की गई है।

3) Prof. Bipan Chandra, who passed away on 30 August 2014, was a renowned academician associated with which field? – History
Explanation : Prof. Bipan Chandra was considered to be a specialist in economic and political history of India. He wrote several authentic books on modern Indian history including ‘The Rise and Growth of Economic Nationalism’, ‘In the Name of Democracy: The JP Movement and the Emergency’, ‘Nationalism and Colonialism in Modern India’ and ‘The Making of Modern India: From Marx to Gandhi’. Prof. Chandra had donned multiple roles including that of chairperson of the Centre for Historical Studies, Jawaharlal Nehru University, Member of the University Grants Commission (UGC) and the Chairman of the National Book Trust (NBT). His text books on History have been taught in schools and colleges in the country for a long time.
Prof. Bipin Chandra

3) 30 अगस्त 2014 को दिवंगत होने वाले प्रो. विपिन चन्द्रा (Prof. Bipan Chandra) किस अकादमिक विषय से जुड़े उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ थे? – इतिहास
विस्तार : प्रो. विपिन चन्द्रा को भारत के आर्थिक व राजनीतिक इतिहास का विशेषज्ञ माना जाता है। उन्होंने विशेष रूप से भारत के आधुनिक इतिहास पर कई कालजयी पुस्तकें लिखीं जिनमें से प्रमुख हैं ‘The Rise and Growth of Economic Nationalism’, ‘In the Name of Democracy: The JP Movement and the Emergency’, ‘Nationalism and Colonialism in Modern India’ और ‘The Making of Modern India: From Marx to Gandhi’। अपने अद्वितीय अकादमिक करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के ऐतिहासिक अध्ययन केन्द्र और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के सदस्य के रूप में जुड़े रहे। इसके अलावा राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट (NBT) के अध्यक्ष भी रहे। उनके द्वारा लिखी गई तमाम इतिहास की पुस्तकों को सालों से भारत के स्कूल व कॉलेजों में अध्ययन के लिए प्रयुक्त किया जाता रहा है।

4) India’s P.V. Sindhu had to be content with the bronze medal in women’s singles event at the World Badminton Championships held at Copenhagen (Denmark) after she lost in the semi-final on 30 August 2014. Which player defeated Sindhu in this match? – Carolina Marin of Spain
Explanation : 9th seeded Carolina Marin defeated P.V. Sindhu by 21-17, 21-15 to reach women’s singles final. She will take on World No.1 and reigning Olympic champion Li Xuerui of China in the finals. The 11th seeded Sindhu had created history on 29 August 2014 when she made into the semi-finals to become the first Indian to notch two medals at the badminton’s most prestigious event, having also clinched the bronze last year in Guangzhou.

4) भारत की महिला बैडमिण्टन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु (P.V. Sindhu) को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में चल रही विश्व बैडमिण्टन चैम्पियनशिप (World Badminton Championships) में महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा जब वे 30 अगस्त 2014 को सेमीफाइनल में पराजित हो गईं। उन्हें सेमीफाइनल में पराजित करने वाली खिलाड़ी का नाम क्या है? – स्पेन की केरोलीना मारिन (Carolina Marin)
विस्तार : केरोलीना मारिन ने सिंधु को सेमीफाइनल में 21-17, 21-15 से पराजित किया। अब मारिन का मुकाबला फाइनल में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी और ऑलम्पिक चैम्पियन ली शुरुई (Li Xuerui) से होगा। मारिन को इस चैम्पियनशिप में नौवीं वरीयता प्राप्त थी जबकि सिंधु को 11वीं वरीयता प्रदान की गई थी। 29 अगस्त 2014 को सिंधु विश्व बैडमिण्टन चैम्पियनशिप में दूसरा पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिण्टन खिलाड़ी बनी थी जब वे सेमीफाइनल में पहुँचीं थी। सिंधु ने इससे पहले पिछले साल चीन के ग्वांगझू (Guangzhou) में आयोजित विश्व बैडमिण्टन चैम्पियनशिप में भी महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

5) What is the GDP growth rate of India during the first quarter (April-June) of 2014-15, which is the best growth rate in around ten quarters? – 5.7%
Explanation : The GDP growth of 5.7% during first quarter (Q1) was recorded as compared with the same quarter of 2013-14. According to the data released by the Central Statistics Office (CSO) on 29 August 2014, quarterly GDP at factor cost at constant (2004-2005) prices for Q1 of 2014-15 is estimated at Rs14.38 lakh crore, as against Rs13.61 lakh crore in Q1 of 2013-14, showing a growth rate of 5.7% over the corresponding quarter of previous year. The economic activities which registered significant growth in Q1 of 2014-15 over Q1 of 2013-14 are electricity, gas & water supply at 10.2%, financing, insurance, real estate and business services at 10.4% and ‘community, social and personal services’ at 9.1%.

5) भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान GDP विकास दर कितनी रही जोकि मार्च 2012 के बाद से अब तक की सबसे तीव्र विकास दर है? –5.7%
विस्तार : उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (CSO) द्वारा 29 अगस्त 2014 को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था की विकास दर 5.7% रही जोकि पिछले साल (2013-14) की समान समयावधि के दौरान की 4.6% की विकास दर से कहीं अधिक है। इसके अलावा यह विकास दर मार्च 2012 के बाद से अब तक की सबसे तेज तिमाही विकास दर है। इस वृद्धि में मुख्य भूमिका विद्युत, गैस व ऊर्जा, फाइनेंसिंग, बीमा, रियल इस्टेट जैसे क्षेत्रों में दर्ज शानदार विकास ने निभाई है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...