1) India won an ODI series against England in England after 24 years after it took an invincible 3-0 lead by winning the fourth ODI at Birmingham on 2 September 2014. With this win at Birmingham Mahendra Singh Dhoni became India’s most successful ODI captain with record 91 ODI wins. Who is the second most successful ODI captain now, whose record of 90 ODI wins was broken by Dhoni? – Mohammad Azharuddin
Explanation : Dhoni now has 91 ODI wins as Indian skipper and he edged past Mohammad Azharuddin, the same man who had led India to their last bilateral ODI series win in England. Back then, the visitors had won both their games in the Texaco Trophy in 1990. Thus Dhoni’s stature as a limited overs tactician and captain continued to grow in England, despite a disappointing Test series.
1) भारत ने इंग्लैण्ड को उसी की भूमि पर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) श्रृंखला में हराने में 24 वर्ष बाद सफलता तब हासिल की जब उसने एकदिवसीय श्रृंखला के चौथे मैच में बर्मिंघम में 2 सितम्बर 2014 को इंग्लैण्ड को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपने नेतृत्व में 91वीं जीत दर्ज कर भारत के सफलतम कप्तान बन गए। उन्होंने किसका सर्वाधिक 90 जीत का रिकॉर्ड तोड़ा? – मोहम्मद अज़हरुद्दीन
विस्तार : उल्लेखनीय है कि भारत को इंग्लैण्ड के खिलाफ उसी की भूमि में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रॄंखला में अंतिम बार जीत भी अज़हरुद्दीन के नेतृत्व में ही 1990 में टैक्सेको ट्रॉफी में मिली थी। इंग्लैण्ड के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में भारत ने 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली है। इस जीत के साथ धौनी का एकदिवसीय मैचों में जलवा कायम है, बावजूद इसके कि भारत को टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक तरीके से हारना पड़ा था।
2) According to a recent study by the Brookings Institution which city topped among all Indian cities for sending students for higher education to the US during 2008-2012? – Hyderabad
Explanation : The study done by Brookings Institution – an American think-tank, revealed that during 2008-2012 Hyderabad sent 26,220 students to the US. Next was Mumbai, with 17,294, followed by Chennai with 9,141, Bangalore with 8,835 and Delhi with 8,728. Thus Hyderabad sent more students to the US than New Delhi and Mumbai combined. The city was ranked fourth globally in this perspective. Seoul, Beijing, Shanghai, Hyderabad and Riyadh were the five foreign cities that sent the most higher education students to the US during that time.
2) अमेरिका के ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन (Brookings Institution) द्वारा कराए गए एक अध्ययन के मुताबिक वर्ष 2008 से 2012 के बीच अमेरिका में अध्ययन के लिए जाने वाले भारतीय छात्रों में से सर्वाधिक किस शहर से गए थे? – हैदराबाद
विस्तार : ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन द्वारा हाल ही में जारी इस अध्ययन के अनुसार वर्ष 2008 से 2012 के बीच हैदराबाद से अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 26,220 थी। इसके बाद क्रमश: मुम्बई (17,294), चेन्नई (9,141), बेंगलौर (8,835) और दिल्ली (8,728) का स्थान था। खास बात यह थी कि हैदराबाद से जाने वाले छात्रों की संख्या मुम्बई और दिल्ली से जाने वाले छात्रों की कुल संख्या से अधिक थी। वहीं अमेरिका अध्ययन के लिए आने वाले वैश्विक आंकड़ों में हैदराबाद का चौथा स्थान रहा और उससे ऊपर रहे तीन शहर थे सियोल, बीजिंग और शंघाई।
3) The state government of Mizoram on 2 September 2014 announced lifting of total prohibition from the state completely during this fiscal year by bringing into effect the newly legislated Mizoram Liquor Prohibition and Control Act, 2014. Total prohibition in Mizoram was clamped in which year? – 1995
Explanation : The new Act was legislated by the state Assembly in July to replace the stringent Mizoram Liquor Total Prohibition (MLTP) Act, 1995, imposed in the state for 19 years. The MLTP Act banned sale and consumption of alcohol in the state. The Mizoram Presbyterian Church, the largest denomination in the Christian-dominated state, played a major role in the enforcement of prohibition. Prohibition is being revoked as the state government is of the view that total prohibition did more harm than good to the people of the state as many people died due to consumption of spurious liquor.
3) मिज़ोरम की राज्य सरकार ने 2 सितम्बर 2014 को घोषणा की कि राज्य में लगी संपूर्ण शराबबंदी (total prohibition) को इसी वित्तीय वर्ष के दौरान समाप्त कर दिया जायेगा। इसके लिए राज्य में हाल ही में संस्थापित मिज़ोरम मदिरा पाबंदी एवं नियंत्रण कानून, 2014 (Mizoram Liquor Prohibition and Control Act, 2014) को लागू किया जायेगा। राज्य में किस वर्ष यह शराबबंदी लागू की गई थी? – 1995 में
विस्तार : उल्लेखनीय है कि 1995 में मिज़ोरम संपूर्ण मदिरा पाबंदी कानून, 1995 (Mizoram Liquor Total Prohibition Act, 1995) के द्वारा राज्य में शराब के उत्पादन तथा बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था। इस पाबंदी को लागू कराने में राज्य में अत्यंत प्रभावशाली मिज़ोरम प्रेसबाइटेरियन चर्च (Mizoram Presbyterian Church) की अहम भूमिका रही थी। लेकिन राज्य सरकार ने शराबबंदी को वापस लेने का निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि उसका मानना है कि शराबबंदी का लाभ कम तथा नुकसान अधिक हुआ है क्योंकि अवैध तथा नकली शराब पीने के कारण राज्य में तमाम लोगों की मौत हो गई है।
4) West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on 2 September 2014 announced setting up a small office in the Darjeeling hills to facilitate administrative work for the people of the region. It would be manned by an official from the Chief Minister’s Office (CMO). What is the name of the special Secretariat for north Bengal that was established by the West Bengal govt. in Siliguri during January 2014? – Uttar Kanya
Explanation : The move to set up the secretariat christened Uttar Kanya in Siliguri was to enable the government prepare project proposals for north Bengal districts on time. There had been a long-standing demand in several quarters for a separate secretariat for north Bengal. The main thrust of their argument was the time it took to travel to Kolkata to get work done at Writers’ Building and at Nabanna in Howrah, which is close to Kolkata.
5) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2 सितम्बर 2014 को राज्य के पहाड़ी अंचलों में सरकारी निर्णय लेने में तेजी लाने के उद्देश्य से दार्जीलिंग में एक छोटा कार्यालय बनाने की घोषणा की। इस कार्यालय का प्रशासन कोलकाता स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के एक अधिकारी द्वारा देखा जायेगा। राज्य द्वारा उत्तरी बंगाल के क्षेत्र के लिए एक अलग सचिवालय जनवरी 2014 में सिलिगुड़ी में स्थापित किया गया था। इस सचिवालय का नाम क्या रखा गया था? –उत्तर कन्या
विस्तार : उत्तर कन्या नामक इस अतिरिक्त सचिवालय की स्थापना मुख्यत: पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्रों में सरकारी निर्णयों में शीघ्रता लाने के लिए की गई थी। उल्लेखनीय है कि बंगाल के उत्तरी और उत्तरवर्ती पहाड़ी इलाकों से पिछले काफी समय से यह मांग उठती रही है कि इन क्षेत्रों के लिए प्रशासकीय कार्यों की कुछ अलग व्यवस्था की जाय क्योंकि राज्य के बिल्कुल दक्षिण में स्थित राजधानी कोलकाता तक पहुंचने में उन्हें काफी कठिनाई होती है।
5) Just ahead of the Asian Games, star Indian shuttler Saina Nehwal split with the national head coach Pullela Gopichand. According to the announcement made on 2 September 2014, Nehwal would now train under which coach? – Vimal Kumar
Explanation : Vimal Kumar is a former India coach and Nehwal would move to Bangalore to train under him. Nehwal has been struggling with her form for quite some time now. On the other end, the dramatic rise of teenager PV Sindhu (another Gopichand-trained shuttler) might have forced her to think of other coaching options. In the sports, Saina-Gopi pair is by far the best coach-player partnership in India, which brought many laurels to the country. Gopichand and his academy is based at Hyderabad.
5) भारत की स्टार महिला बैडमिण्टन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एशियाई खेलों की शुरुआत से कुछ दिन पूर्व 2 सितम्बर 2014 को घोषणा की कि वे लम्बे समय से अपने कोच तथा राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पुल्लेला गोपीचंद का साथ छोड़कर किसी दूसरे कोच से प्रशिक्षण लेंगी। उनका यह नया कोच कौन होगा? – विमल कुमार
विस्तार : विमल कुमार भी पूर्व भारतीय कोच तथा खिलाड़ी हैं। साइना नेहवाल ने अपने करियर की तमाम उपलब्धियां अपने गृहनगर हैदराबाद में प्रशिक्षण दे रहे गोपीचंद के अंतर्गत हासिल की हैं। लेकिन हाल में उनका फार्म काफी खराब रहा है जबकि उनकी मुख्य प्रतिद्वन्दी पी.वी. सिंधु लगातार मजबूत होती जा रही हैं। सिंधु के प्रशिक्षक भी गोपीचंद ही हैं। इस तथ्यों को ध्यान में रखकर साइना ने बेंगलौर में प्रशिक्षण देने वाले विमल कुमार को अपना नया कोच चुना है।
6) What is the name of the Hyderabad resident who created a buzz online by creating the ‘Rice Bucket Challenge’ (based on the ALS ice bucket challenge), who has been honoured with an award by iCONGO, an international confederation of NGOs, and the United Nations? – Manjulatha Kalanidhi
Explanation : Manjulatha Kalanidhi created the ‘Rice Bucket Challenge’ as an alternative to the highly global and popular ALS Ice Bucket Challenge. ‘Rice Bucket Challenge’ was conceived as an innovative way of feeding the poor by donating buckets of rice. Huge amount of rice was collected and distributed to the needy through Manjulatha’s ‘Rice Bucket Challenge’ within days of it being launched. She would be honoured with the Karmaveer Chakra Award and the Rex Karmaveer Global Fellowship by iCONGO for doing something small, yet significant, to make a difference in the world.
6) हैदराबाद की उस महिला का क्या नाम है जिसने पूरे विश्व में अत्यंत लोकप्रिय हुए के ALS आइस बकेट चैलेंज (ALS ice bucket challenge) के परिप्रेक्ष्य में “राइस बकेट चैलेंज” (‘Rice Bucket Challenge’) नामक एक ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किया जिसे आईकांगो (iCONGO) नामक संस्था का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा हाल ही में की गई है? – मंजूलता कलानिधि
विस्तार : मंजूलता कलानिधि ने “आइस बकेट चैलेंज” के अभियान से प्रेरित होकर अपना स्वयं का कार्यक्रम तैयार किया और इसे नाम दिया “राइस बकेट चैलेंज”। इसके तहत जरूरत मंद लोगों के लिए एक बाल्टी चावल दान करने का उपक्रम चलाया गया तथा कुछ ही दिन में यह काफी लोकप्रिय हो गया। “राइस बकेट चैलेंज” के तहत कुछ ही दिन में जरूरतमंदों के लिए हजारों किलो चावल वितरित कर दिया गया। अब इस अभियान के अनोखेपन को देखते हुए तमाम गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और संयुक्त राष्ट्र (UN) के समर्थित संगठन आईकांगो (iCONGO) ने मंजूलता को अपना कर्मवीर चक्र पुरस्कार और फेलोशिप प्रदान करने की घोषणा की है।
7) The Reserve Bank of India (RBI) cancelled licences of five non-banking financial companies (NBFCs) on 2 September 2014. These NBFCs include Unichem Finance & Enterprises Pvt., Shimansu Vyaparik Kendra Ltd., Shree Bhagwati Marketing Private Ltd. and Sureka Teknik Private Limited. All these NBFCs are based in same city. Which city is this? – Kolkata
7) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 2 सितम्बर 2014 को 5 गैर-बंकिंग वित्तीय कम्पनियों (NBFCs) का लाइसेंस निरस्त करने की घोषणा की। इन5NBFCs में शामिल कम्पनियां है – यूनीकेम फाइनेंस, शिमांशू व्यापारिक केन्द्र, श्री भगवती मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड और सुरेखा तेक्नीक प्राइवेट लिमिटेड। यह सभी किस शहर से अपना कार्य कर रहीं थीं? – कोलकाता
No comments:
Post a Comment