Search This Blog

September 23, 2014

Daily Current Affairs - 19th September 2014

1) Chinese President Xi Jinping on 17 September 2014 commenced his three-day state visit to India from Gujarat – the home state of Indian Prime Minister Narendra Modi. Before him, who was the last Chinese President to visit India? – Hu Jintao

Explanation: However, Hu Jintao’s 2012 visit to India was to attend the BRICS Summit Meet during March 2012. Before him Chinese premier Wen Jiabao came to a state visit of India during 2010. Xi Jinping’s state visit is aimed at ramping up trade and investments. It will also be the occasion to have discussions on important issues including the contentious border dispute between the two countries.


1) चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने भारत की अपनी तीन-दिवसीय राजकीय यात्रा 17 सितम्बर 2014 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से शुरू की। उनसे पहले भारत की यात्रा करने वाले अंतिम चीनी राष्ट्रपति कौन थे? – हू जिंताओ (Hu Jintao)
विस्तार: हालांकि हू जिंताओ द्वारा 2012 में की गई भारत की यात्रा राजकीय यात्रा न होकर उस वर्ष मार्च के दौरान नई दिल्ली में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होने के उद्देश्य से की गई थी। उनसे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ (Wen Jiabao) ने वर्ष 2010 में भारत की आधिकारिक राजकीय यात्रा की थी। उल्लेखनीय है कि शी चिनफिंग की इस यात्रा को दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर आर्थिक सम्बन्धों को बढ़ावा देने के लिए। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के अन्य कूटनीतिक मसलों मसलन सीमा विवाद पर भी बातचीन होने की संभावना है।


2) Despite numerous signs of recovery being seen in Indian economy, banking credit growth plunged to its lowest level in last 5 years. What was the banking credit growth rate as on 31 August 2014, which was the lowest in last 5 years? –10.9%
Explanation: The last time credit growth had dipped to similar levels was during November-December 2009, after the 2008 financial crisis. Over the last two years, the credit growth of banks has slipped substantially. In 2012-13 and 2013-14, the credit growth slowed down to 13-14%, after growing at 22% annually since 2004-05. Banking credit growth rate is one of the most powerful indicators of the country’s economic activity. It is a function of growth in the gross domestic product (GDP). Over the last ten years, credit growth has been 2.5 to 3 times the real GDP growth in the economy. Thus, with the economic growth hitting a low of 4.7% in 2013-14, the loan growth also slowed down to 14%.


2) भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार आने के तमाम चिन्ह सामने आने के बावजूद बैंकिंग ऋण वृद्धि दर banking credit growth rate) पिछले 5 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर पहुँच गई है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 31 अगस्त 2014 को देश की बैंकिंग ऋण वृद्धि दर कितनी थी, जोकि पिछले 5 साल की न्यूनतम दर थी? – 10.9%
विस्तार: उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 का नवंबर-दिसंबर वह अंतिम बार थी जब देश की बैंकिंग ऋण वृद्धि दर लगभग इस स्तर पर थी। वह समय वर्ष 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी की समाप्ति का था। उल्लेखनीय है कि वर्तमान परिदृश्य में पिछले दो सालों में बैंकिंग क्षेत्र की ऋण वृद्धि दर में तेज गिरावट आई है। वर्ष 2004-05 के दौरान यह दर 22% के शानदार स्तर पर रहने के बाद 2012-13 और 2013-14 के दौरान 13-14% तक गिर गई थी। यह दर देश की आर्थिक प्रगति की रफ्तार और दिशा बताने वाला एक महत्वपूर्ण सूचक मानी जाती है तथा इसका सकल घरेलू उत्पाद (GDP) से गहरा सम्बन्ध है। पिछले दस वर्षों के दौरान ऋण वृद्धि दर देश के सकल घरेलू उत्पाद की 2.5 से 3 गुनी तक रही है। इसलिए जब वर्ष 2013-14 में सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर मात्र 4.7% रह गई तो बैंकिंग ऋण वृद्धि दर भी 14% से कम के स्तर पर आ गई।


3) Which Indian Institute of Management (IIM) of the country on 17 September 2014 launched www.iboughtproperty.com, a crowdsourcing portal, with the objective of promoting transparency in the real estate sector? – IIM Bangalore
Explanation: The portal has been developed to create benchmarks for property values by collecting data directly from buyers and validating the information using standard scientific practices. It will have the facility to take information from the persons who have bought or sold properties in recent years about what they paid or received after providing some basic details about the property. A market value report summarising information across all respondents that will be shared with the public seeks to alleviate a key source of consumer anxiety. Policymakers can utilise this data to study the effects of registration charges and stamp duty rates on disclosed property prices and the impact of the parallel economy in this sector.


3) देश के किस भारतीय प्रबन्धन संस्थान (IIM) ने 17 सितम्बर 2014 को नामक अपनी स्वयं की क्राउडसोर्सिंग वेबसाइट (www.iboughtproperty.com) शुरू की जिसके द्वारा रियल इस्टेट क्षेत्र में मूल्यों को लेकर अधिक पारदर्शिता कायम करने की कोशिश की जायेगी? – IIM बैंगलौर
विस्तार: इस वेबसाइट को मुख्यत: रियल इस्टेट सम्पत्तियों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों से अपनी खरीद फरोख्त की जानकारी सीधे प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें जानकारी प्रदान करने वाले लोगों की पहचान और अन्य व्यक्तिगत जानकारियों को पूर्णतया सुरक्षित रखते हुए कोशिश की जायेगी की रियल इस्टेट सम्पत्तियों के मूल्यों का अधिक तर्कसंगत अनुमान लगाया जा सके। चूंकि यह जानकारियां वास्तविक खरीददार-विक्रेता से ली जायेंगी इसलिए इसके अधिक सही और तर्कसंगत होने की अधिक संभावना रहेगी। इस जानकारी को तमाम मानक और वैज्ञानिक पद्धतियों से अधिक परिष्कृत कर ऐसे सार्वजनिक मंचों पर साझा करने का प्रयास किया जायेगा जहाँ इसका बेहतर उपयोग हो सके। रियल इस्टेट क्षेत्र के नीति निर्धारक इस जानकारी का कई तथ्यों के आकलन के लिए प्रयोग कर सकेंगे।


4) Shankar Barua, who allegedly committed on 17 September 2014, was the former Director General of Police (DGP) of which state? – Assam
Explanation: Barua’s Guwahati residence was searched by the Central Bureau of Investigation (CBI) on 28 August 2014 in connection with the multi¬crore Saradha chit-fund scam. He reportedly shot himself at his residence. Barua headed the Assam Police as the DGP from July 2009 to January 2012.


4) शंकर बरुआ, जिन्होंने कथित तौर पर 17 सितम्बर 2014 को आत्महत्या कर ली, किस राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) थे? – असम
विस्तार: शंकर बरुआ जुलाई 2009 से जनवरी 2012 तक असम के पुलिस मुखिया रहे थे। 28 अगस्त 2014 को उनके गुवाहाटी स्थित आवास की छानबीन CBI ने अरबों रुपए के सारधा चिट-फण्ड घोटाले के सम्बन्ध में की थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बरुआ ने अपने आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की।


5) What was the percentage drop in mortality rates for children under-five years worldwide as stated in the pertaining report released by the United Nations Organisation on 16 September 2014? – 49%
Explanation: The report titled ‘Levels and Trends in Child Mortality 2014’ revealed that in 2013, globally, 6.3 million children under five years of age died from mostly preventable causes. The neonatal period (0-27 days) is the most vulnerable period for a newborn. It was therefore not surprising that in 2013, 2.8 million babies across the world died during this period. The 2.8 million neonatal deaths account for 44% of all under-five deaths in children.


5) संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा 16 सितम्बर 2014 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1990 से 2013 के बीच वैश्विक शिशु मृत्यु-दर (global mortality rate) में कितनी कमी दर्ज की गई, जोकि एक बेहद उत्साहवर्द्धक आंकड़ा है? – 49%
विस्तार: संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी रिपोर्ट (‘Levels and Trends in Child Mortality 2014’) के अनुसार इन वर्षों के दौरान वैश्विक शिशु मृत्यु-दर (5 साल तक के शिशुओं की) में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं वर्ष 2013 के दौरान पूरे विश्व में लगभग 63 लाख शिशुओं की मृत्यु 5 साल से कम आयु में हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 0 से 27 दिन की आयु के नवजात शिशु इस वर्ग में सबसे खतरे में पाए गए हैं। क्योंकि वर्ष 2013 के दौरान इस आयु वर्ग के लगभग 28 लाख शिशु मौत का शिकार हुए हैं। इन प्रकार नवजात शिशुओं की मृत्यु-दर सम्पूर्ण मृत्यु-दर का लगभग 44% रहा।


6) Which country recorded the highest number of neonatal deaths in the world during 2012 as revealed in the report released by the United Nations on 16 September 2014? – India
Explanation: According to the report, of the three million neonatal deaths globally in 2012, 779,000 took place in India. Over 300,000 newborn deaths in India were on the very first day of birth. Thus, India accounts for about one-third of all babies dying globally on the first day of birth.


6) संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा बाल मृत्यु-दर पर जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2012 के दौरान सर्वाधिक नवजात बाल मृत्यु (neonatal deaths) किस देश में दर्ज की गई? – भारत
विस्तार: इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2012 में कुल 779,000 नवजात शिशुओं (0 से 27 दिन की आयु) की मृत्यु हुई। इनमें से भी लगभग 3 लाख शिशु अपने जन्म के पहले दिन ही जीवित नहीं रहे। इस प्रकार भारत में इस वर्ग की कुल मृत्यु-दर वैश्विक मृत्यु-दर की लगभग एक-तिहाई थी।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...