1) The much-awaited Nalanda University started operations from 1 September 2014. The first two schools to start are the School of Ecology and Environmental Studies and School of Historical Studies. Who is heading this university, which was created following a special Act of Parliament in 2010, as its first Chancellor? – Prof. Amartya Sen
Explanation : The modern Nalanda University was created to blend values of the ancient Nalanda university that was one of the world’s first residential university established during the fifth century by the kings belonging to Gupta Empire. The newly started Nalanda University is situated in Rajgir, near Nalanda in Bihar. It is part of an ambitious plan for reviving and re-establishing Nalanda University which was one of the oldest and most prestigious higher-learning institutions of the World. But as there has not been any construction so far, the university started functioning from Rajgir Convention Centre, a state government building. Government-owned Tathagat Hotel will serve as the hostel for the time being.
1) पुरातन नालंदा विश्वविद्यालय के गौरव को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से नए तथा बहुप्रतीक्षित नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) में 1 सितम्बर 2014 से अध्ययन कार्य शुरू हो गया। इस विश्वविद्यालय में प्रारंभ में दो विभागों ने काम करना शुरू किया है – ऐतिहासिक अध्ययन विभाग और पर्यावरण अध्ययन विभाग। इस विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर कौन कार्य कर रहा है? – प्रो. अमर्त्य सेन
Nalanda Viswa Vidyalaya |
व्याख्या : प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय लगभग पाँचवीं शताब्दी ई. में गुप्त साम्राज्य के शासकों द्वारा एक आवासीय अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के तौर पर बिहार के नालंदा में संस्थापित किया गया था। यह विश्वविद्यालय विश्व के सबसे प्रतिष्ठित और प्राचीन विश्वविद्यालयों में से एक रहा है तथा इसके पुराने गौरव को वापस लाने के लिए इस विश्वविद्यालय को पुनर्स्थापित करने के लिए सरकार ने वर्ष 2010 में एक विशेष कानून को संसद में पारित कराया था। हालांकि विश्वविद्यालय भवन के पूरी तरह से तैयार न होने के कारण इसका प्रारंभ फिलहाल राजगीर स्थित कन्वेंशन सेण्टर में किया गया है जबकि राज्य सरकार के तथागत होटल का प्रयोग छात्रावास के तौर पर किया जायेगा।
2) The much-awaited minimum monthly pension of Rs. 1,000 and a higher wage ceiling of Rs. 15,000 for social security scheme run by retirement fund manager Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) came into effect from 1 September 2014. This Rs. 1,000 pension scheme is being made available under which scheme of EPFO? – Employees’ Pension Scheme 1995 (EPS-95)
Explanation : The government has notified enhancement of wage ceiling to Rs. 15,000 per month, fixed minimum monthly pension at Rs. 1,000 under EPS-95 and enhanced the maximum sum assured under the Employees’ Deposit Linked Insurance (EDLI) Scheme to Rs. three lakh. The government’s decision to fix pension entitlement of Rs. 1,000 under the Employees’ Pension Scheme 1995 (EPFS-95) will immediately benefit 28 lakh pensioners who get less than this amount at present. The move to enhance the minimum wage ceiling for becoming a subscriber of Employees’ Provident Fund Organisation to Rs. 15,000 per month is expected to bring 50 lakh additional formal sector workers under the ambit of the body.
2) 1 सितम्बर 2014 से कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation – EPFO) की 1,000 रुपए मासिक की पेंशन योजना प्रभाव में आ गई। इसके अलावा इसकी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों की आय सीमा को बढ़ाकर 15,000 रुपए किया जाना भी इसी दिन से प्रभाव में आ गया। EPFO की किस योजना के तहत 1,000 रुपए की मासिक पेंशन देने का प्रावधान किया गया है? – कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employees’ Pension Scheme 1995)
विस्तार : इन प्रावधानों के अलावा केन्द्र सरकार ने कर्मचारी निधि से जुड़ी बीमा योजना का अधिकतम लाभ तीन लाभ करने के प्रावधान के बारे में भी आदेश जारी कर दिए थे। माना जा रहा है कि 1,000 रुपए की मासिक पेंशन योजना से कम से कम 28 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। वहीं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों की आय सीमा को बढ़ाकर 15,000 रुपए किया जाने का लाभ 50 लाख कर्मचारियों को मिलने की संभावना है जो संगठित श्रमिक वर्ग में आते हैं।
3) Which Spanish woman badminton player created history by becoming the first Spanish to become World Badminton Champion on 31 August 2014? – Carolina Marin
Explanation : Carolina Marin authored one of the most significant results in badminton history, beating favourite Li Xuerui of China in the Women’s Singles final at World Badminton Champion 2014 to become Spain’s first-ever World champion. She defeated World No. 1 Xuerui by 17-21, 21-17, 21-18. Marin had also defeated India’s P.V. Sindhu in the semi-finals to oust her out of the championship on 30 August. She also became the first world singles champion from Europe for 15 years. It is worth mentioning that Badminton is still at a developmental stage in Spain.
3) स्पेन की उस महिला बैडमिण्टन खिलाड़ी का क्या नाम है जिसने 31 अगस्त 2014 को विश्व बैडमिण्टन चैम्पियनशिप में महिला एकल खिताब जीतकर बैडमिण्टन में स्पेन की पहली विश्व चैम्पियन खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया? – कैरोलीना मारिन (Carolina Marin)
विस्तार : कैरोलीना मारिन ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में आयोजित विश्व बैडमिण्टन चैम्पियनशिप में चीन की विश्व की न. खिलाड़ी और वर्तमान ऑलम्पिक चैम्पियन चीन की ली शुरुई (Li Xuerui) को फाइनल मुकाबले में 17-21, 21-17, 21-18 से पराजित कर यह इतिहास रचा। उन्हें इस प्रतियोगिता में नौंवी वरियता हासिल थी। इस जीत के साथ वे स्पेन की पहली बैडमिण्टन विश्व चैम्पियन बनने के साथ पिछले 15 सालों में किसी यूरोपीय देश से बैडमिण्टन विश्व चैम्पियन बनने वाली भी पहली खिलाड़ी बनीं। उल्लेखनीय है कि मारिन ने ही भारत की पी.वी. सिंधु को सेमीफाइनल में हराया था। स्पेन के लिए यह उपलब्धि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस देश में बैडमिण्टन का विकास अभी हो ही रहा है।
4) Who won the Men’s singles title at World Badminton Championship 2014 on 31 August 2014? – Chen Long of China
Explanation : Second seed Chen Long defeated the favourite and the top seed Lee Chong Wei (Malaysia) by 21-19, 21-19. The 2014 World Badminton Championship was held at Copenhagen (Denmark).
4) 31 अगस्त 2014 को विश्व बैडमिण्टन चैम्पियनशिप 2014 में पुरुष एकल खिताब किसने जीता? – चीन के चेन लांग ने (Chen Long)
विस्तार : दूसरी वरीयता प्राप्त चेन लांग ने फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई (Lee Chong Wei) को 21-19, 21-19 से पराजित किया। महिलाओं की न. खिलाड़ी ली शुरुई के फाइनल में हारने के बावजूद चीन को इस विश्व चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक हासिल हुए।
5) Which team won the inaugural edition of Pro Kabaddi League (PKL), which concluded with the finals on 31 August 2014? – Jaipur Pink Panthers
Explanation : Jaipur Pink Panthers defeated U Mumba by 35-24 in the final held at the National Sports Club of India, Mumbai. Patna Pirates got the better of the Bangalore Bulls 29-22 in the third-place play-off. U Mumba captain Anup Kumar won the Most Valuable Player award for the tournament. The first edition of Pro Kabaddi League (PKL), the IPL-style professional league for traditional Indian sport of Kabaddi, started from 26 July 2014. Eight franchisee teams took part in the inaugural edition, with the other four teams being Bengal Warriors, Telugu Titans, Dabang Delhi and Puneri Paltan.
5) 31 अगस्त 2014 को सम्पन्न प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League – PKL) के पहले संस्करण का खिताब किस टीम ने जीता? – जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)
विस्तार : जयपुर पिंक पैंथर्स ने के फाइनल में मुम्बई की टीम यू मुम्बा (U Mumba) को 35-24से पराजित कर पहला प्रो कबड्डी लीग अपने नाम कर दिया। वहीं पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) की टीम ने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में बैंगलौर बुल्स (Bangalore Bulls) को 29-22से हराकर इस लीग में तीसरा स्थान हासिल किया। यू मुम्बा के कप्तान अनूप कुमार को इस लीग का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी घोषित किया गया। IPL की तर्ज पर विशुद्ध भारतीय खेल कबड्डी की प्रोफेशनल लीग प्रो कबड्डी लीग (PKL) के पहले सत्र की शुरुआत 26 जुलाई 2014 को की गई थी।
No comments:
Post a Comment