Search This Blog

September 13, 2014

Daily Current Affairs - 7th September 2014

1) In a major step towards realising its nuclear energy ambitions, India on 5 September 2014 signed the Civil Nuclear Cooperation Agreement (CNCA) with Australia. The deal thus concluded uranium sales talks that started between the two countries during 2012. What is the global status of Australia in uranium deposits? – It has about a third of the world’s recoverable uranium resources

Explanation : Australia has the largest uranium deposits in the world. It exports nearly 7,000 tonnes of it annually. India and Australia have held five rounds of negotiations on the uranium deal since 2012, when Australia reversed its policy on nuclear sales to India. The policy was based on India’s refusal to sign the Nuclear Non-Proliferation Treaty.


1) अपनी परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि करने की भारत की महात्वाकांक्षी योजना को उस समय पर लग गए जब ऑस्ट्रेलिया से यूरेनियम खरीदने के बेहद महत्वपूर्ण समझौते पर दोनों देशों ने 5 सितम्बर 2014 को हस्ताक्षर कर इसे प्रभावी बना दिया। सिविल परमाणु सहयोग संधि (Civil Nuclear Cooperation Agreement – CNCA) नामक इस संधि को करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता का दौर 2012 में शुरू हुआ था। परमाणु ऊर्जा उत्पादन के लिए सर्वप्रमुख कच्चे माल यूरेनियम के उत्पादन में ऑस्ट्रेलिया की वैश्विक स्थिति क्या है? –यह विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक देश है और पूरे विश्व के निकाले जा सकने वाले यूरेनियम स्रोतों में से लगभग एक-तिहाई ऑस्ट्रेलिया में हैं
विस्तार : ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में लगभग 7,000 टन यूरेनियम का निर्यात प्रति वर्ष कर रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 से इस मुद्दे पर चल रही भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्ता को उस समय बड़ा झटका लगा था जब भारत के परमाणु अप्रसार संधि (Nuclear Non-Proliferation Treaty) पर हस्ताक्षर न करने की घोषणा पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को यूरेनियम न देने का विचार कर लिया था।

2) Which public sector bank on 5 September 2014 Pehla Kadam and Pehli Udaan – two new Savings Bank products for children? – State Bank of India (SBI)
Explanation : Pehla Kadam is a Savings Bank account for minor of any age operated jointly with his/her parent/guardian, while Pehli Udaan is a singly operated Savings Bank Account for a minor aged 10 years and above and who can sign uniformly. Specially branded passbook and cheque book have been designed for these products. All the account holders will be given an exclusively designed personalised photo ATM-cum-Debit Card. Other features bundled along with the two products include Internet banking with limited transaction facilities like bill payment, opening of fixed deposits, recurring deposits, etc. with per day transaction limit of Rs. 5,000, and mobile banking with limited transaction facilities like bill payment, and top-ups with per day transaction limit of Rs. 2,000.

2) भारत के किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने 5 सितम्बर 2014 को बच्चों के लिए “पहला कदम” और “पहली उड़ान” नामक दो नए बचत बैंक उत्पाद जारी किए? – भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
विस्तार : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू किए गए “पहला कदम” नामक बच्चों के बचत बैंक खाते के तहत किसी भी आयुवर्ग का अव्यस्क (minor) इस खाते को अपने माता-पिता अथवा अभिभावक की मदद से संयुक्त रूप से संचालित कर सकता है। वहीं “पहली उड़ान” नामक बच्चों के बचत बैंक खाते को सिर्फ दस साल से ऊपर के ऐसे अव्यस्क खोल एवं संचालित कर सकेंगे जो एक जैसे हस्ताक्षर (uniform signature) करने में सक्षम हों। इन विशेष खातों के लिए SBI ने विशेष ब्राण्डेड पासबुक और चेकबुक जारी की हैं। इसके अलावा सभी खाताधारकों को फोटो वाला विशेष एटीएम-कम-डेबिट कार्ड प्रदान किया जायेगा। बच्चों के प्रयोग के लिए होने के बावजूद इन खातों में इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, रेकरिंग डिपॉज़िट, बिल भुगतान जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं हैं।

3) Palaniappan Sathasivam created history on 5 September 2014 when he took over as the Governor of Kerala. He thus became the first former Chief Justice of the Supreme Court of India to take responsibility as governor of a state. He is ………………….Governor of Kerala? – 23rd
Explanation : P. Sathasivam was sworn in as the 23rd Governor of Kerala by Ashok Bhushan, acting Chief Justice of the High Court of Kerala. The opposition in the state, however, chose to boycott the swearing-in ceremony as it held on to its argument that appointing a former Chief Justice for a political post is against traditions and was also bereft of minimum logic. Sathasivam replaced Sheila Dixit, who had tendered her resignation on 26 August 2014.
P. Sathasivam

3) पलानिअप्पन सवाशिवम ने 5 सितम्बर 2014 को उस समय नया इतिहास रचा जब वे केरल के राज्यपाल बनने के साथ ही इस पद पर आसीन होने वाले भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पहले पूर्व मुख्य न्यायाधीश बन गए। वे राज्य के कौन से क्रम के राज्यपाल बने हैं? – 23वें
विस्तार : उल्लेखनीय है कि उन्हें केरल के 23वें राज्यपाल के रूप में जस्टिस अशोक भूषण ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जोकि केरल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। लेकिन न्यायमूर्ति सवाशिवम के इस शपथ ग्रहण समारोह का राज्य की विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया क्योंकि उनका मानना था कि राज्यपाल जैसे राजनीतिक पद पर देश की न्यायपालिका के शीर्ष पर बैठ चुके व्यक्ति को आसीन करना अनुचित और अशोभनीय है। उल्लेखनीय है कि सवाशिवम ने शीला दीक्षित का स्थान लिया जिन्होंने 26 अगस्त 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

4) What is the name of a photo-sharing website, which announced shutting down its operations from 25 September 2014 due to a trademark dispute with micro-blogging site Twitter? – Twitpic
Explanation : Twitpic was a popular service in Twitter’s early days as a means of sharing photos on the social network. A few weeks ago Twitter contacted Twitpic’s legal department demanding that it abandon its trademark application or risk losing access to Twitter’s API.Since Twitpic did not had the resources to combat Twitter’s efforts it decided to shut its operations from 25 September. The users of Twitpic would however be able to export all their photos and videos from servers of Twitpic.
4) फोटो और वीडियो शेयर करने वाली उस सोशल नेटवर्किंग साइट का क्या नाम है जिसने दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के साथ ट्रेडमार्क विवाद के चलते अपनी साइट 25 सितम्बर 2014 से बंद करने की घोषणा की है? – ट्विटपिक (Twitpic)
विस्तार : ट्विटपिक उस समय से सक्रिय है जब ट्विटर की शुरुआत हुई थी। इसमें मुख्यत: लोग अपने फोटो और वीडियो पूरी दुनिया से शेयर किया करते हैं। कुछ सप्ताह पूर्व ट्विटर ने ट्विटपिक को नोटिस जारी कर अपना ट्रेडमार्क उसके हवाले करने को कहा था अन्यथा उसके API पर अपना नियंत्रण करने की चेतावनी दी थी। ट्विटपिक ने ट्विटर के सामने अपनी स्थिति को कमजोर देखते हुए अंतत: अपनी साइट को बंद करने का निर्णय लेकर घोषणा की कि 25 सितम्बर से इसे बंद कर दिया जायेगा। हालांकि इसके सर्वर पर पड़ी सभी फोटो और वीडियो इसके मूल स्वामी प्राप्त कर सकेंगे।

5) The Australian Prime Minister Tony Abbott on 5 September 2014 handed over to Indian Prime Minister two antique statues of Hindu deities which were allegedly stolen from temples in Tamil Nadu. These stolen statues, which were later bought by art galleries in Australia, represent which two deities? – Nataraja and Ardhanariswara
Explanation : Nataraja is the form of dancing Shiva and this statue belonged to the Chola dynasty of 11th-12th century. The other sculpture is of Ardhanariswara, which represents Shiva in half-female form, and dates back to 10th century. Both the statues were allegedly stolen from temples in Tamil Nadu and their return was sought by India in March 2014.
5) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट (Tony Abbott) ने 5 सितम्बर 2014 को उन दो हिंदू देवताओं की मूर्ति को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष भारत को सौंप दिया जिनको किसी समय तमिलनाडु के मंदिरों से चुरा लिया गया था। इन दो प्रतिमाओं में वर्णित हिंदू देवता कौन हैं? – नटराज और अर्द्धनारीश्वर
विस्तार : 11वीं और 12वीं ईसवीं के चोल मंदिरों से सम्बद्ध नटराज की मूर्ति में भगवान शिव की नृत्य करती हुई प्रसिद्ध भंगिमा दिखाई गई है। वहीं लगभग 10वीं सदी ईसवीं से सम्बद्ध अर्द्धानरीश्वर मूर्ति में शिव को पुरुष और महिला के मिल-जुले रूप में दिखाया गया है। इन दोनों मूर्तियों को किसी समय मूर्ति चोरों ने तमिलनाडु के प्रसिद्ध मंदिरों से चुरा लिया था। बाद में यह नीलामी के रास्ते ऑस्ट्रेलिया पहुँच गईं थीं। भारत ने इन दोनों मूर्तियों को उसे सौंपने की अपील ऑस्ट्रेलिया से मार्च 2014 में की थी।

6) Whose name was cleared for the post of the next Chief Justice of India by the President Pranab Mukherjee on 5 September 2014? – Justice H.L. Dattu
Explanation : Justice Dattu is the senior-most judge in the Supreme Court and would take over from Justice R.M. Lodha on 27 September 2014. Justice Dattu could become the last Chief Justice of India to be appointed under the collegium system of judicial appointments.
6) 5 सितम्बर 2014 को भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किसके नाम को देश के सर्वोच्च न्यायालय के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी? – न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू (Justice H.L. Dattu)
विस्तार : न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और वे 27 सितम्बर 2014 को न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा का स्थान लेंगे। न्यायमूर्ति दत्तू न्यायाधीशों को नियुक्त करने की कोलीजियम प्रणाली के तहत नियुक्त किए जाने वाले देश के अंतिम मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं।

7) Great Brazilian footballer Zico has recently agreed to become coach of which Indian football team for the upcoming first season of Indian Super League (ISL)? – FC Goa
Explanation : Zico’s real name is Arthur Antunes Coimbra and is considered among one of the greatest footballers Brazil has produced. He won 71 Brazil caps and played in the 1978, 1982 and 1986 World Cups. He was often called the “White Pele” for his skills comparable with Pele. He has coached in Brazil, Japan, Turkey, Russia, Greece, Iraq and Qatar. ISL is the first major professional football league to be staged in India and is expected to popularize football in the country in a major way.
7) ब्राज़ील के महान फुटबॉलर ज़ीको (Zico) ने जल्द शुरू होने वाली इण्डियन सुपर लीग (ISL) की किस टीम के कोच बनने के प्रस्ताव को हाल ही में स्वीकार किया है? – एफ.सी. गोवा (FC Goa)
विस्तार : उल्लेखनीय है कि ज़ीको ब्राज़ील के सर्वकालीन महान फुटबॉलर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने देश के लिए 71 मैचों में भाग लिया तथा 1978, 1982 और 1986 के FIFA विश्व कप में ब्राज़ील का प्रतिनिधित्व किया था। महान ब्राज़ीली फुटबॉलर पेले (Pele) से मिलती जुलती क्षमता होने के कारण उन्हें कई बार “व्हाइट पेले” भी कहा जाता था। उन्होंने इससे पहले ब्राज़ील, जापान, तुर्की, रूस, यूनान, इराक और कतर में भी फुटबॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया है। FC गोवा अक्टूबर 2014 से शुरू हो रहे इण्डियन सुपर लीग में शामिल एक प्रमुख टीम है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...