Search This Blog

September 23, 2014

Daily Current Affairs - 18th September 2014

1) A major pharma company announced on 15 September 2014 that it would sell Sovaldi, the so-called wonder drug for Hepatitis C, in India for about $1800 (around 1.1 lakh) for a 24-week treatment regimen. The same drug costs $84,000 (around Rs. 50.5 lakh) in the U.S. for the same regimen. What is the name of the company which holds patent for this drug and made this announcement? – Gilead Sciences


Explanation: Gilead Sciences is a U.S. biotechnology company. The company has licensed its Hepatitis C drug Sovaldi to seven India-based drugmakers that will sell the drug at far cheaper price than in the United States. Sovaldi, chemically known as sofosbuvir, is a far more effective and better-tolerated treatment of Hepatitis C than older injection regimens, but Gilead has come under fire over its U.S. price tag, with cost presenting a huge barrier in poor countries. Cipla, Ranbaxy, Cadila Healthcare, Sequent Scientific, Strides Arcolab, Hetero Drugs and Mylan Laboratories will now be able to make and sell the generic version of Sovaldi in India.


1) एक प्रमुख वैश्विक फार्मा कम्पनी ने 15 सितम्बर 2014 को घोषणा की कि वह हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C) के इलाज के लिए रामबाण मानी जाने वाली अपनी दवा सोवाल्डी (Sovaldi) के संपूर्ण 24-सप्ताह के कोर्स को 1800 डॉलर (लगभग 1.1 लाख रुपए) में भारत में उपलब्ध करायेगा। अमेरिका तथा अन्य विकसित देशों में इसी दवा का मूल्य लगभग 84,000 डॉलर (लगभग 50.5 लाख रुपए) है। इस फार्मा कम्पनी का नाम क्या है? – गिलीड साइंसेज़ (Gilead Sciences)
विस्तार: गिलीड साइंसेज़ अमेरिका की प्रमुख बायोटैक्नोलॉजी कम्पनी है। इस कम्पनी ने हेपेटाइटिस सी के इलाज के लिए अपनी दवा सोवाल्डी को भारत की सात घरेलू फार्मा कम्पनियों के माध्यम से अमेरिकी बाजार से कहीं कम कीमत पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। सोवाल्डी, जिसका रासायनिक नाम सोफोसबुवीर (Sofosbuvir) है, ने हेपेटाइटिस सी के इलाज के लिए इंजेक्शन देने की परंपरागत पद्धति से कहीं अधिक सफलता हासिल की है तथा इसे प्राय: इस रोग की रामबाण दवा भी कहा जाता है। लेकिन गिलीड द्वारा इस दवा का इतना भारी मूल्य तय करने के लिए बहुधा उसकी निंदा की जाती है। इतना भारी मूल्य होने के लिए इस दवा का प्रयोग भारत जैसे विकासशील देश में नहीं हो सकता है। अब गिलीड ने सिप्ला (Cipla), रैनबेक्सी (Ranbaxy), कैडिला (Cadila), सीक्वेन्ट साइंटिफिक (Sequent Scientific), स्ट्राइड आर्कोलैब (Strides Arcolab), हेटेरो ड्रग्स (Hetero Drugs) और माइलाब लैब (Mylan Laboratories) जैसी भारतीय कम्पनियों को इस दवा को भारत में अपेक्षाकृत कम मूल्य में उतारने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।


2) The investments in the Indian capital market through foreign institutional investors (FIIs) broke all records during 2014. What is the aggregate investment through the FII route till 15 September, the data pertaining to which was released by the SEBI on 16 September 2014? – Rs. 1,97,715.9 crore
Explanation: Out of this Rs. 85,247 crore was invested through the equity route while Rs. 1,12,469 was invested through the debt route. It is worth mentioning that this figure is far above the next best year of FII investment – 2010, in which total aggregate investment stood at Rs. 1,79,674.6 crore for the full year.


2) वर्ष 2014 के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा भारत के पूँजी बाजार में पैसा निवेश करने की मात्रा ने अभी तक के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 15 सितम्बर तक इस माध्यम से भारत में कितना निवेश हो चुका है, जिसके बारे में SEBI ने 16 सितम्बर 2014 को आंकड़े प्रस्तुत किए? – 1,97,715.9 करोड़ रुपए
विस्तार: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) से प्राप्त इस कुल राशि में से 85,247 करोड़ रुपए इक्विटी (equity) के रास्ते निवेशित किए गए वहीं 1,12,469 करोड़ रुपए डेब्ट (debt) के रास्ते से निवेशित किए गए। यह भारत के इतिहास में विदेशी संस्थागत निवेशकों के द्वारा किया गया रिकॉर्ड निवेश है। इससे पूर्व विदेशी संस्थागत निवेशकों के माध्यम से किसी वर्ष में किया गया सर्वाधिक निवेश वर्ष 2010 में दर्ज किया गया था जब 1,79,674.6 करोड़ रुपए का निवेश पूरे वर्ष में हुआ था।


3) Not a single Indian university found a place in the Quacquarelli Symonds (QS) World University Rankings’ Top 200 list that was released on 16 September 2014. Which international university topped this list, which is considered as the most rigorous of its type? – Massachusetts Institute of Technology (MIT)
Explanation: MIT successfully retained its number one position in the list for third time in a row. The highest placed Indian university in this list was IIT Mumbai (222nd place), followed by IIT Delhi (235th), IIT Kanpur (300th), IIT Madras (322nd) and IIT Kharagpur (324th).


3) विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सबसे परिश्रम से तैयार की गई सूची मानी जाने वाली क्वाएक्वारेल्ली साइमण्ड्स वर्ल्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग्स (Quacquarelli Symonds (QS) World University Rankings) द्वारा तैयार विश्व के सर्वोच्च 200 विश्वविद्यालयों की सूची में भारत का कोई विश्वविद्यालय स्थान नहीं बना पाया है। 16 सितम्बर 2014 को जारी इस सूची में पहला स्थान किस अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय को मिला है? – मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलॉजी (MIT), अमेरिका
विस्तार: MIT ने इस सूची में लगातार तीसरी बार सर्वोच्च स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की। वहीं इस प्रतिष्ठित सूची के सर्वोच्च 700 विश्वविद्यालयों की सूची में भारत में से सर्वोच्च स्थान पर काबिज विश्वविद्यालय IIT मुम्बई है जिसे 222वें स्थान पर रखा गया है। इसके बाद क्रमश: IIT दिल्ली (235), IIT कानपुर (300), IIT मद्रास (322) और IIT खड़कपुर (324) का स्थान है।


4) The Bharatiya Janata Party (BJP) suffered a major setback in the assembly by-polls held in the states of Uttar Pradesh, Rajasthan and Gujarat on 11 September 2014. It was able to win how many seats out of total 24 assembly seats in these three states? – 10
Explanation: The BJP won just 3 seats out of a total 11 seats in the important state of Uttar Pradesh. The results for the same were declared on 16 September. The ruling Samajwadi Party (SP) won remaining 8 seats signalling a major comeback after its virtual rout in the Lok Sabha elections. Major reversal was witnessed in Rajasthan where Congress won 3 out of 4 seats giving the BJP just 1 seat. In Gujarat too party conceded seats to the Congress. BJP won 6 out of 9 seats in Gujarat and Congress won the remaining 3 seats. BJP was able to retain the Vadodara seat, which fell vacant after Prime Minister Narendra Modi vacated it in favour of Varanasi. This loss has been seen as major loss of face for the BJP just 4 months after its stunning win in the Lok Sabha elections of 2014.


4) 16 सितम्बर 2014 को हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधानसभा उप-चुनावों के परिणाम घोषित किए गए। केन्द्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इन परिणामों में तगड़ा झटका लगा तथा तीन प्रमुख राज्यों – उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में उसे भारी नुक्सान उठाना पड़ा। इन तीन राज्यों में 24 सीटों के लिए हुए विधानसभा उपचुनावों में उसे कुल कितनी सीटों पर जीत हासिल हुई? – 10
विस्तार: उत्तर प्रदेश में 11 सीटों के लिए हुए विधानसभा उपचुनावों में भाजपा को जहाँ मात्र 3 सीटें मिली वहीं राज्य में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) ने 8 सीटें जीतकर अपनी शानदार वापसी के संकेत दिए। राजस्थान में कुल 4 सीटों में से भाजपा को मात्र 1 सीट मिलीं जबकि कांग्रेस ने शानदार वापसी करते हुए 3 सीटों पर अपना परचम लहरा दिया। गुजरात में भी भाजपा का प्रदर्शन कुछ विशेष नहीं रहा और उसे कुल 9 में से 6 सीटों पर जीत मिली जबकी कांग्रेस ने यहाँ भी भाजपा के किले में सेंध लगाते हुए 3 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया। हालांकि गुजरात में भाजपा ने वडोदरा की उस लोकसभा सीट को आसानी से जीता जिसे नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से सांसद बनने के कारण छोड़ दिया था।


5) The BJP opened its account in West Bengal assembly by winning a seat in the assembly by-elections in the state. Which seat was won by the party? – Basirhat (South)
Explanation: BJP’s Shamik Bhattacharya won the Basirhat (South) assembly seat while the Chowringhee seat was won by the ruling TMC. The last time the BJP won an assembly seat in West Bengal was in 1999 when its candidate Badal Bhattacharya won the bypoll from Ashoknagar in North 24 Parganas.


5) भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में वर्षों बाद अपना खाता खोलने में तब सफलता पाई जब यहाँ दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उप-चुनावों में उसने एक पर जीत हासिल की। भाजपा ने किस सीट को जीता? – बसीरहाट-दक्षिण
विस्तार: बसीरहाट-दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा के शामिक भट्टाचार्य ने जीत हासिल की। वहीं चौरंगी सीट पर सत्ताधारी टीएमसी ने जीत हासिल की। उल्लेखनीय है कि भाजपा को इससे पहले अंतिम बार राज्य में किसी विधानसभा चुनाव में जीत वर्ष 1999 में हासिल हुई थी जब पार्टी के बादल भट्टाचार्य 24 परगना की अशोकनगर सीट से जीतने में सफल हुए थे।


6) With the declaration of his victory in Lok Sabha by-election on 16 September 2014, who became the youngest MP in the 16th Lok Sabha? – Tej Pratap Singh Yadav
Explanation: 26-year old Tej Pratap Singh Yadav of SP won the Lok Sabha by-election from the prestigious seat of Mainpuri in Uttar Pradesh. The seat was held by SP supremo Mulayam Singh Yadav. He thus became 6th member of the SP in Lok Sabha, who all belong to the Yadav family.


6) 16 सितम्बर 2014 को घोषित परिणामों के अनुसार लोकसभा उप-चुनाव में जीत दर्ज कर कौन 16वीं लोकसभा का सबसे युवा सांसद बन गया? – तेज प्रताप सिंह यादव (समाजवादी पार्टी)
विस्तार: 26-वर्षीय तेज प्रताप सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित मैनपुरी सीट से जीत दर्ज कर वर्तमान 16वीं लोकसभा का सबसे युवा सांसद बनने का रिकॉर्ड कायम किया। यह सीट सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ सीट को बरकरार रखने के उद्देश्य से छोड़ा था। अब सपा के लोकसभा में 6 सदस्य हो गए हैं और ये सभी सदस्य मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य हैं।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...